वासुदेवशरण अग्रवाल जीवन परिचय

Biography In Hindi
0


वासुदेवशरण अग्रवाल 

https://jivanihindi.blogspot.com/जीवन  परिचय- डॉ० अग्रवाल का जन्म सन् 1904 ई० में मेरठ जनपद के खेड़ा ग्राम में हुआ था । इनके माता - पिता लखनऊ में रहते थे । अत : इनका बचपन लखनऊ में व्यतीत हुआ और यहीं इनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी हई । इन्होंने का हिन्दू विश्वविद्यालय से एम०ए० तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से पणिनिकालीन भारत नामक शोध - प्रबन्ध पर डी . लिट्. की उपाधि प्राप्त की । डा. अग्रवाल ने पालि , संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषाओं : भारतीय संस्कृति और परातत्वका गहन अध्ययन करके उच्चकोटि के विद्वान् के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त को और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पुरातत्त्व एवं प्राचीन इतिहास विभाग के अध्‍यक्ष और बाद में आचार्य पद को सुशोभित किया । डॉ० अग्रवाल ने लखनऊ तथा मथुरा के पुरातत्त्व संग्रहालयों में निरीक्षक पद पर , केन्द्रीय सरकार के पुरातत्व विभाग में संचालक पद पर तथा दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में अध्यक्ष त्या आचार्य पद पर भी कार्य किया । भारतीय संस्कृति और पुरातत्त्व का यह इन पण्डित एवं साहित्यकार सन् 1967 ई० में परलोक सिधार गये ।

साहित्यिक योगदान- डॉ० अग्रवाल भारतीय संस्कृति, पुरातत्त्व और प्राचीन इतिहास के प्रकाण्ड पण्डित एवं अन्वेषक थे । इनके मन में भारतीय संस्कृति को जानिक अनुसन्धान की दृष्टि से प्रकाश में लाने की उत्कट इच्छा थी।
 अत : इन्‍होंने उत्कृष्‍ट कोटि के अनुसन्धानात्मक निबन्धों की रचना की । इनके अधिकांश निबन्‍ध प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति से सम्बद्ध हैं । इन्होंने अपने निबन्धों में प्रागैतिहासिक, वैदिक एवं पौराणिक धर्म का उद्घाटन किया । निबन्ध के अतिरिक्त इन्होंने पालि, प्राकृत और संस्कृत के अनेक ग्रन्थों का सम्पादन और पाठ - शोधन का कार्य किया । जायसी के ' पद्मावत ' पर इनकी टीका सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है । इन्होंने बाणभट्ट के हर्षचरित ' का सांस्कृतिक अध्ययन प्रस्तुत किया और प्राचीन महापुरुषों - श्रीकृष्ण , वाल्मीकि , मनु आदि का आधुनिक दृष्टि से बुद्धिसम्मत चरित्र प्रस्तुत किया । हिन्दी - साहित्य के इतिहास में अपनी मौलिकता , विचारशीलता और विद्वत्ता के लिए ये चिरस्मरणीय रहेंगे ।
 कृतियाँ- डॉ० वासुदेवशरण अग्रवाल ने निबन्ध , शोध एवं सम्पादन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किया । इनकी प्रमुख रचनाओं का विवरण निम्नवत् हैं ।
निबन्ध - संग्रह- ' पृथिवीपुत्र ' , ' कल्पलता ' , ' कला और संस्कृति ' , ' कल्पवृक्ष ' , इन्होंने भारत की एकता ' , ' माता भूमिः पुत्रोंऽहं पृथिव्याः ' , ' वाग्धारा ' आदि इनके प्रसिद्ध से निबन्ध - संग्रह हैं ।
शोध प्रबन्ध- ' पाणिनिकालीन भारतवर्ष ।
आलोचना - ग्रन्थ- ' पद्मावत की संजीवनी व्याख्या ' तथा ' हर्षचरित का सांस्कृतिक अध्ययन ।
सम्पादन- पालि , प्राकत और संस्कत के एकाधिक ग्रन्थों का ।
साहित्य में स्थान- भारतीय संस्कृति और पुरातत्त्व के विद्वान डॉ० ण अग्रवाल का निबन्ध - साहित्य अत्यधिक समृद्ध है । पुरातत्त्व और अनुसन्धान के क्षेत्र में उनकी समता कोई नहीं कर सकता । विचार प्रधान निबन्धों कक्षत्र में तो इनका योगदान सर्वथा अविस्मरणीय है । निश्चय ही हिन्दी - साहित्य में इनका मूर्धन्य स्थान है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)